तिसरा। होली के शुभ अवसर पर चांद कुइयां न्यू कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन में स्थानीय छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने अपनी भाषा में एक से बढ़कर एक होली का गीत गाए एवं लोगों को झुमने पर मजबूर किया। छत्तीसगढ़ी कलाकार की ओर से सबसे पहले अकोश लाल देवनारायण भैना , मुन्दीका साव ने गणपति के मनाव प्रथम चरण गणपति के, मुख्य मुरली बजाए छोटे-छोटे श्याम कन्हैया, कृष्ण और राधा के प्रेम के मिलन में भी गाना प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भोजपुरी कलाकार जय मंगल सिंह ने गोरिया करके सिंगार, मोहन सिंह की ओर से रंग बरसे आदी गीत गाए गए। कलाकारों की ओर से मांदर में सूखी लाल यादव चंद्रिका साव सिस्भर यादव, नेपाल बाउरी ,भाकू , निर्मल छेदीलाल यादव साधु केवट रवि दीनानाथ सनी आदि कलाकार थे। समाज के लोगों में विजय सिंह कृष्ण सिंह बनवारी सिंह सुरेंद्र कुमार बालदेव सिंह मलिंन्दो बाउरी आदि थे।वहीं आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार संपन्न हुआ।