तिसरा। तीसरा क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापामारी जारी है सोमवार की रात तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने मुकुंदा के रहने वाले मधुसूदन गोराई के घर पर छापामारी कर 36 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई आवेश शराब की कीमत 20 हजार रुपया बताया जाता है थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार छाप मेरी जारी है वरीय अधिकारी का भी निर्देश है कि किसी भी कीमत पर शराब अवैध रूप से नहीं बिकना चाहिए उसी के तहत लगातार छापरी की जा रही है। सोमवार के दिन में जयरामपुर मोर मदन होटल में भी छापामारी की गई थी होटल के बगल में एक कमरा से लगभग 40 हजार रुपए का अवैध शराब बरामद किया गया था जिसमें पंजाब में बिकने वाले शराब की बोतल भी थी। मदन का पुत्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि अवैध शराब लोहा हो कोयला हो किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे। जनता सहयोग करें एवं अवैध कारोबारी के खिलाफ सूचना दें पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। फिलहाल लगातार छाप कुमारी से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी को बेचैनी बढ़ गई है कई लोग इस थाना क्षेत्र छोड़कर दूसरे थाना क्षेत्र से भागने में ही अपनी भलाई समझी है।