निरसा | निरसा के युवाओं के बढ़ते सरकारी नौकरी को उत्साह को देखते हुए केएसजीएम कॉलेज निरसा मे एमपीएल सीएसआर के तहत एक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का उदघाटन एमपीएल सीएसआर हेड मृत्युंजय राय , सुधाकर टंडन के द्वारा फीता काट कर किया गया ।।इस संबंध मे उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा सरकारी नौकरी के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर जाते हैं लेकिन बहुत से एसे विद्यार्थी है जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण तैयारी नही कर पाते हैं , उनके लिए यह निशुल्क सुविधा की व्यवस्था की गई है । एमपीएल के चीफ ओ एंड एम सुधाकर टंडन ने बताया कि एमपीएल द्वारा बिजली उत्पादन की जाती है । इसके साथ एमपीएल के सीएसआर फंड के द्वारा इस क्षेत्र के आसपास के इलाकों में स्किल डेवलपमेंट का भी काम कर रही है ,हमारी कंपनी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सारी कार्य किये जाते है जिससे कंपनी को साथ साथ क्षेत्र का भी विकाश हो सके जिससे वो अपना एग्जाम क्लियर कर अपने जीवन को व्यवस्थित कर सके । मौके पर राजीव रंजन (हेड राह सोसाइटी, डॉ. संजय सिंह ( को ओडिनेटर के एस जी एम कॉलेज निरसा) , सेंटर के शिक्षाकर्मी, और अनेक छात्र और छात्राएँ उपस्थिति दर्ज की गई।