कांड्रा | कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेन इंटरनेशनल के समीप सड़क पे खड़े ट्रक से पिकअप वैन जा टकराई ये घटना बुधवार की अहले सुबह की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वेन खरसावां के गोबिन्दपुर से कांड्रा होते हुए जमशेदपुर जा रही थी की जैसे ही शेन इंटरनेशनल के पास पहुँची कि वहां पहले से ही ब्रेकडाउन होकर 407 गाड़ी रात से ही खड़ी थी जैसे ही पिकअप वेन कांड्रा शेन इंटरनेशनल के पास पहुँची कि अनियंत्रित होकर पिकअप वेन 407 गाड़ी से जा टकराई ।टक्कर से पिकअप वैन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए । पिकअप वन में डीजे, बॉक्स और जनरेटर रखा हुआ था टक्कर के कारण वह सारा सामान बीच सड़क पर ही गिर गया । जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गईजानकारी के अनुसार पिकअप वेन खरसावां गोबिन्दपुर से शादी सामारोह से जमशेदपुर लौट रही थी की ये घटना हो गयी ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन गाड़ी संख्या JH09V/3087 काफी तेज रप्तार में थी । घटना की जानकारी मिलते कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और यातायात को सुचारू किया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अजीत सेन भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगो को मदद की।