गया । भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में गया हवाई अड्डा पर दिनांक 21 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया हू । इसे गया हवाई अड्डा के राजभाषा विभाग द्वारा विमानपत्तन निदेशक बंगजीत साहा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है | इस कार्यशाला का उदघाटन विमानपत्तन निदेशक बंगजीत साहा ने मुख्य अतिथि सह व्यख्याता प्रो. डॉ. परम प्रकाश राय, हिन्दी विभाग, मगध विश्वविद्यालय तथा प्रभारी राजभाषा विभाग, गया हवाई अड्डा, अमरेश कुमार पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से किया है | कार्यशाला में अपने व्याख्यान के दौरान डॉक्टर राय ने राजभाषा नीति तथा तकनीकी के सहयोग से राजभाषा हिंदी के प्रयोग के ऊपर व्याख्यान दिया है l विमानपत्तन निदेशक बंगजीत साहा ने अपने सम्बोधन में सभी सदस्यों को तकनीक के सहायता से अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने के लिए निर्देशित किया एवं सभी से आग्रह किया कि अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों को अधिक से अधिक हिंदी में करने का प्रयास करें। इस कार्यशाला में कुल 25 सदस्यों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन अमरेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी राजभाषा, गया हवाई अड्डा द्वारा किया गया है ।