स्वर्गीय नीलम सिन्हा के परिजनों ने किया बहुत ही बड़ा नेक काम-केयर एंड सर्व फाउंडेशन
धनबाद | धनबाद मुरली नगर स्थित नीलम सिन्हा जी का 7 मार्च को देहांत हो गया और उनके परिजनों ने उनके आत्मा शांति के लिए 8 मार्च से लगातार 13 दिन तक जरूरतमंदों के लिए भोजन दान दिये और उस भोजन को समाज सेबी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में जरूरतमंदों के बीच वितरण किया । जो अपने आप एक नया रिकॉर्ड है। क्योंकि 16 अक्टूबर 2021 से लगातार समाज सेबी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन लगातार बिना रुके प्रतिदिन एक टाइम का भोजन जरूरतमंद के बीच करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक लगातार 13 दिन भोजन का यह पहला रिकॉर्ड है, इसके पहले कई दान दाता ने दो-तीन दिन तक का ही भोजन का दान दिया है। इस 13 दिन में संस्था ने प्रतिदिन 250 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कह कराये।इस 13 दिन के कार्यक्रम में संस्था के पेट्रोन श्री अलोक झं, अध्यक्ष प्रभात चंद्र,सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा रॉबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दिलिप चौधरी, संजय सजावट,संदीप कुमार घोष,अमित कुमार, दीपांकर बनर्जी,अजय चौधरी, अभय कुमार और मुन्ना खान के अलावे दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।