गया | जिला अंतर्गत सभी 24 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में पोषण पखवाड़ा के दौरान टी3 टेस्ट,ट्रीट और टॉक शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के आपसी समन्वय से किया गया है। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य नीलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति और शिक्षा विभाग ने मिलकर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एनीमिया मुक्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक तीन महीने पर टी3 गतिविधि का आयोजन कर हीमोग्लोबिन का स्तर पता करना, उपचार के लिए आयरन दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं बातचीत के माध्यम से एनीमिया से बचावऔर खान – पान के व्यवहार में आयरन जनीत खाद पदार्थ को शामिल करने पर जागरूक किया जा रहा है। इस माह पोषण पखवाड़ा के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कुल 1998 छत्राओं के बीच एनीमिया का स्तर पता किया गया है ।जिसमें लगभग चार प्रतिशत के आस-पास छात्राओं का हीमोग्लोबिन का स्तर 8 ग्राम डीएल से कम पाया गया वहीं 65 प्रतिशत के आस- पास छात्राओं का हीमोग्लोबिन का स्तर मध्यम पाया गया है, वहीं 30 प्रतिशत छात्राओं में एनीमिया का स्तर सामान्य से थोड़ा कम पाया गया है। कैम्प के दौरान 38 हजार से ज्यादा आयरन की नीली गोली विद्यालय में उपलब्ध कराई गई एवं डॉक्टर के परामर्श पर अन्य जरूरी दवा छात्राओं को उपलब्ध कराई गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 राजीव अम्बष्ट द्वारा बताया गया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को गति प्रदान की जा रही है एवं अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में पीरामल एवं यूनिसेफ की टीम से भी मदद मिल रही है। टी3 टेस्ट ट्रीट एवं टॉक कार्यक्रम से छात्राओ को जाँच के साथ-3साथ एनीमिया से बचाव और उपचार पर जागरूक करने से छात्राओं में खान-पान में सजगता बढ़ेगी और दूसरे लोगों को भी छात्र जागरूक करेंगी।