भारी मात्रा में जप्त की गई देशी शराब

0 Comments


डीएम ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अलग अलग स्पॉट पर जांच टीम लगाकर जांच का दिया आदेश

गया। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली जैसे प्रमुख त्योहार के मद्देनजर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग द्वारा मोहनपुर के लौंगर गाँव के समीप मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब से लदे हुए 2 अदद चार पहिया वाहन टाटा सूमो विकटा BR01PA 4103 एव महिंद्रा बोलोरो JH06B 1000 को आज देर रात्रि यथा सुबह 02:00 बजे एक्साइज थाना शेरघाटी जब्त किया गया है। दोनों चार पहिया वाहन में 3120 लीटर देशी चुलाई शराब एव 18 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रुपया है। उक्त छापेमारी के क्रम में रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर ड्राइवर अपना वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे हैं। उत्पाद विभाग थाना शेरघाटी के द्वारा वाहन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त उत्पाद पदाधिकारी को कई सख्त आदेश भी दिए गए हैं। आगे भी सघन जांच अभियान जारी रखने को कहा है। इसके अलावा ज़िले के बोर्डेर क्षेत्र में भी सघन जांच करवाते रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *