तिसरा। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन नॉर्थ साउथ जिना गोरा एकीकृत परियोजना की ओर से एम ओ सी पी कम्युनिटी हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं रंग गुलाल लगाए। कार्यक्रम में सीआईटीयू के आनंद मय पाल एवं झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के युदेश्वर सिंह ने इस अवसर पर बताया कि होली मिलन के मौके पर मजदूर एवं आम लोग एक जगह एकत्रित होते हैं सब लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं आपसी भाईचारा बना कर रखना शांति पूर्ण ढंग से होली मनाने की संदेश दिया कार्यक्रम की संचालन मनोज कुमार पासवान और कन्हैयालाल सिंह कर रहे थे। लोदना से आए संजय पासवान की टीम ने एक से बढ़कर एक होली का गीत गाए। गोरिया करकेके सिंगर अंगना में पिसले हरिदीया । सिया चल ले अवधवा की ओर होलिया खेले राम लला। शिव कुमार सिंह, फागु नापित, सुजीत मंडल, योगेश यादव तुलसी रवानी भगवान दास पासवान सुरेश पासवान धर्मेंद्र राय, सुरेंद्र पासवान, प्रताप देव, कृष्ण सिंह, उमाशंकर प्रसाद सिद्धेश्वर मोदक, शैलेंद्र सिंह राजेश कुमार,आदि थे।