औद्योगिक क्षेत्र के कर्मी भी कर सकेंगे बीआईटी सिंदरी से पीएचडी

0 Comments

सिंदरी । प्रतिष्ठित औद्योगिक क्षेत्र के बिना एमटेक प्राप्त कर्मियों को बीआईटी सिंदरी से पीएचडी कराने को लेकर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बीआईटी सिंदरी के विभागों के एचओडी व डीन के साथ बैठक की। कार्य के अनुभव के आधार पर प्रतिष्ठित औद्योगिक क्षेत्र के कर्मियों को पीएचडी करने के लिए जेयूटी को बीआईटी सिंदरी पत्र देगी। इस दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, जेयूटी व बीआईटी सिंदरी के बीच एमओयू हुआ।
जेयूटी वाइस चांसलर ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के तहत संस्थान के पीएचडी की पढ़ाई में एकेडमिक के अलावा औद्योगिक क्षेत्र के कर्मियों का समावेश किया जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों से फीडबैक लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र के लैबों का फायदा संस्थान के छात्रों को भी मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र के कर्मी अपने कार्य के साथ एसबीटीइएल से आनलाइन कोर्स भी कर सकेंगे।। प्रत्येक विभागाध्यक्षों सहित डीन से वीसी ने कहा कि पालिटेक्निक कॉलेज सहित नजदीक के औद्योगिक प्रशिक्षण कॉलेजों के छात्रों के इंटर्नशिप के लिए संस्थान के लैब उपलब्ध कराया जा सकता है। आगामी एक से डेढ़ महीने में इसे कराने तथा कांफ्रेंस व सेमिनार के लिए जेयूटी को प्रपोजल देने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बीआईटी सिंदरी के सभी विभागाध्यक्ष व डीन उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *