तिसरा। तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने क्षेत्र में लगातार पूर्व से फरार वारंटी के खिलाफ अभियान चला रखा है इसी के क्रम में थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात दो वारंटी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। पूर्व में कई तरह के मामले इस पर दर्ज है पुलिस को इन दोनों की तलाश थी। जितेंद्र चौहान उर्फ चवनिया को गोलकडीह से जबकि सुशेन बाउरी को एम ओ सी पी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया थाना प्रभारी ने बताया कि जो भी लोग पूर्व का वारंटी है उसके खिलाफ अभियान चल रहा है सभी को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। क्षेत्र में अपराधी गतिविधि नहीं चलेगी अवैध कारोबारी के खिलाफ लगातार छापामारी जारी रहेगा किसी को भी कोई भी परेशानी हो तो पुलिस से संपर्क करें पुलिस उसका हर संभव मदद करेंगे हम जनता के लिए हैं आप फोन करें हम उनके पास हाजरी रहेंगे।