धनबाद | धनबाद के संगीता हेल्थ केयर पार्क क्लिनिक में भर्ती 29 वर्षीय गर्भवती महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त प्रबंध करने को मरीज के परिजन से कहा परिजन दूसरे जिले से होने के कारण रक्त उपलब्ध कराने में असमर्थ थे, इस बात की सूचना गिरिडीह के समाज सेवी श्रेय क्लब के संस्थापक रमेश कुमार यादव ने समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को दिया तत्पश्चात श्री चौहान ने श्रीनिवास ब्लड सेंटर प्रबंधक से बात कर गर्भवती महिला के लिए तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर सारी कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए ब्लड सेंटर द्वारा गर्भवती महिला के लिए रक्त प्रदान कर दी गई l
मरीज़ के परिजन ने कहा कि संस्था के द्वारा हमे रक्त आसानी से प्राप्त हो गया नहीं तो यह हमारे लिए नई जगह हैं जहां हमे कोई पहचानता नहीं हैं हम मदद लिए कहा भटकते, इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद l