सिंदरी । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने सिंदरी थाना क्षेत्र के बूथों का भौतिक निरीक्षण बुधवार को किया। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी में औचक निरीक्षण के दौरान पहुँचे सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि सिंदरी थाना क्षेत्र के 80 प्रतिशत बूथों का निरीक्षण किया जा चुका है। सभी बूथों पर स्थिति सामान्य है। इसके आसपास के बूथों का भी निरीक्षण जल्द कर लिया जाएगा। बताते चलें कि धनबाद नगर निगम के तीनों वार्ड में 54 पोलिंग बूथ शामिल है। आदर्श आचार संहिता के बाद जिला प्रशासन पूरे धनबाद जिला में प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी लाई है। आदर्श आचार संहिता का विधिवत पालन करवाना और शांतिपूर्वक मतदान कराना ही जिला प्रशासन का उद्देश्य है।
Categories: