धनबाद | अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की एक बैठक बुधवार को धौवाटांड स्थित रैमसन होटल मे सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय सदस्य विनय सिंह एवं संचालन विरेन्द्र निषाद ने की बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद मंटू महतो ने कहा कि आजसू पार्टी कार्यकर्ताओ की पार्टी है और कार्यकर्ता ही पार्टी संगठन की रीढ है आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर संगठन पर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक मे मौजूद विधानसभा प्रभारी प्रखण्ड स्तरीय प्रभारी टोला प्रभारी भी मौजूद रहे बैठक मे मंटू महतो ने सभी प्रभारी को सख्त निर्देश दिया की होली के बाद सारे प्रभारी अपने अपने ग्राम प्रभारी की सुची सोपे बैठक मे मौजूद सभी वक्ताओं ने संगठन पर विशेष रूप से चर्चा की गई मौके पर नगर अध्यक्ष जितू पासवान रिंकू मुखिया हिरालाल महतो अरूण सिंह गोपाल सिंह वंशराज कुशवाहा रतिलाल महतो भगवान दास शर्मा राधेश्याम गोस्वामी पप्पू सिंह आशीष सिंह गोपीनाथ राजीव पप्पू मंडल किशोर अजय जीतन पिंटू सिंह मीना देवी आदि |