लोयाबाद । प्रतिनिधि / कनकनी उपर धौडा पासी पट्टी समेत अन्य क्षेत्रो में भाजपा लोयाबाद मंडल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में सेवा ही संगठन कार्यक्रम का आयोजन कर सैकडो गरीब लोगो के बीच खाद्य पर्दाथ ,मास्क ,सेनीटाईजर का वितरण किया गया ।
बताया जाता है कि आज उक्त र्कायक्रम के तहत भाजपा लोयाबाद मंडल के अंतर्गत कनकनी पासी पट्टी, जोगता 10 नंबर,तेतुलीया ,बाँसजोड़ा ,गडेरिया ,कनकनी चार नंबर,एकडा चालीस धौड़ा ,सेन्द्रा, तेतुलमारी जीरो सीम, मोदी डीह 10 नं इत्यादि स्थानों पर कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी स्थानों पर सैकडो गरीब लोगो के बीच मार्क्स , सैनिटाइजर ,एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया एवं भारत सरकार के 7 वर्ष की उपलब्धि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई । विभिन्न स्थानों के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह उपाध्यक्ष मदन चौहान उपाध्यक्ष राजेश सिंह महामंत्री अनिल कुमार मिर्धा मीडिया प्रभारी बादल बनर्जी रमेश चौहान कन्हैया मिर्धा सुनील कुमार आनन्द नोनिया अरुण पासवान अर्जुन कालिंदी फागु कुमार कृष्णा नोनिया सुरेश महतो कृष्णा निषाद प्रदीप निषाद नेपाल मिर्धा राकेश पासवान पारो देवी सांवरी देवी रजिया देवी सुशीला देवी टोपा देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।