राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

0 Comments

लोयाबाद । प्रनिनिधि / सेन्द्रा बाँसजोडा कोलियरी वर्कशॉप में सोमवार को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव रवि चौबे ने किया ।
आज सुबह दश बजे उक्त स्थल में इस पूण्य तिथि र्कायक्रम को सभी बीसीसीएल कर्मियों तथा अधिकारीयों द्वारा मनायी ।जिसमे सर्व प्रथम उपस्थित अधिकारीयों नेताओं तथा श्रमिको ने श्री सिंह के चित्र पर पुष्प चढा कर नम आँखो से श्रद्वा सूमन अर्पीत किये । इस मौके पर आर सी एम एस सचिव रवि चौबे ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह कोयलांचल के मजदूरों के मसीहा थे उनके नेतृत्व में वेज बोर्ड का समझौता ऐतिहासिक होता था नवाँ वेजर्वोड इसका उदाहरण है उनकी मृत्यु के उपरांत इस कोयलांचल में मजदूरो का मसीहा चला गया । श्री चौबे ने आगे कहा की आने वाले समय में श्री सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर हमलोग चलते हुए मजदूर आंदोलन को तेज धार दिया जाएगा ।
इस र्कायक्रम में शामिल होने वालो मे कोलियरी एजेंट जे के जयसवाल , काजल सरकार मैनेजर, दीपक कुमार अभियंता निलेश जोशी कार्मिक प्रबंधक ए के पांडे अभियंता समेत रवि चौबे ,के के पांडे ,चांद खान ,बीसी प्रमाणिक, प्रदीप कुमार ,मो० तारिक हुसैन, आबिद, रमेश नोनिया ,कमरुद्दीन खान ,रामबहादुर हरिजन ,दशरथ हरिजन ,मो० इमामुद्दीन ,विजय यादव ,भोला कुमार ,बबलू पासी, सरफुद्दीन अंसारी ,ताज खान ,राज किशोर प्रसाद, सुरेश सिंह , अजीमुद्दीन ,अजय कुमार, अजीत कुमार ,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *