हिन्दी पत्रकारिता के आदि पुरुष पंडित युगल किशोर शुक्ला को किया गया श्रद्धासुमन अर्पित
सरायकेला::रविवार, 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब की एक वर्च्युअल बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एसएन दुबे ने की। इस अवसर पर पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति सहित संगठन से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में बारी-बारी से सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। वही इस वर्च्युअल बैठक में सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब के संरक्षक शेख अलाउद्दीन जी को सभी सदस्यों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद सभी पत्रकारो ने ” हिन्दी पत्रकारिता दिवस” के 195 साल के इतिहास तथा प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ” उदण्त मार्तण्ड ” प्रकाशित करने वाले हिन्दी पत्रकारिता के आदि पुरुष पंडित युगल किशोर शुक्ला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। साथ ही पत्रकारिता की गरिमा एवं मर्यादा को बनाये रखते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने का संकल्प लिया गया। इसके पश्चात महासचिव भाग्य सागर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रियरंजन, शेख अल्लाउद्दीन, मृत्युंजय बर्मन, प्रियरंजन, चंदन, प्रताप मिश्रा, सचिन्द्र कुमार दास, गणेश सरकार, उपेन्द्र प्रसाद महतो, मनीष कुमार, गुलाम रब्बानी, रति रंजन, लाल बहादुर शास्त्री,गणेश सरकार, विनोद वर्मा समेत काफी संख्या में सदस्य शामिल रहे।