हिंदी पत्रकारिताशुरू से ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती आ रही : विधायक

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी है। विधायक दशरथ गागराई ने पत्रकारिता से जुड़े लोगो और राज्यवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन साल 1826 में हिंदी का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था।इसलिए आज के इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है। हिंदी पत्रकारिता शुरू से ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती आ रही है। आने वाले दिनों में भी हिंदी पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनी रहे और यह नित्य नए आयाम स्थापित करे, यही कामना करता हूं। विधायक श्री गागराई ने आगे कहा कि आज से 195 साल पहले 30 मई, 1826 को कलकत्ता(कोलकाता) में ‘उदंत मार्तण्ड’ नामक साप्ताहिक अखबार की शुरुआत हुई. कानपुर से कलकत्ता में सक्रिय वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इस अखबार की नींव रखी. वो हिंदुस्तानियों के हित में उनकी भाषा में अखबार निकालना चाहते थे.उदंत मार्तंड का अर्थ होता है उगता सूरज. हिंदी पत्रकारिता का सूरज पहली बार कलकत्ता के बड़ा बाजार के करीब 37, अमर तल्ला लेन, कोलूटोला में उदित हुआ था. यह अखबार पाठकों तक हर मंगलवार पहुंचता था. इसकी शुरुआत 500 प्रतियों के साथ हुई थी.अंत मे विधायक ने पंडित जुगल किशोर शुक्ला को श्रद्धांजलि सह नमन करते हुए पुनः हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता से जुड़े लोगो और राज्यवासियों को की बधाई दी है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *