महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए मसीहा बने प्रधानमंत्री :: गजेंद्र नाथ चौहान

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / गुरुकुल के निदेशक एवं मेट्रोपॉलिटन एसोसिएशन के शिक्षा प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश के महामंत्री गजेन्द्र नाथ चौहान ने प्रधानमंत्री के ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना को वरदान बताया। उन्होने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं और उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए यह योजना वरदान बनेगी। इस योजना के आने पर ऐसे बच्चे जिन्होंने महामारी में अपने मुखिया को खोया है वे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना महामारी में देशहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम काफी सराहनीय है। कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आए हैं और पीएम केयर फंड से कई योजनाओं का ऐलान किया है। कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में केंद्र सरकार मदद करेगी। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि कोरोना महामारी में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के तहत मदद की जाएगी। कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही साथ कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 साल की अवधि तक पांच लाख का मुफ्त हेल्थ बीमा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना के आने से बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे एवं उन्हें एक उज्जवल भविष्य मिलेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *