गया | जिला जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर कार्यकर्ता बैठक का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने किया और अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति, धर्म लिंग और क्षेत्र के भेदभाव के बिना बिहार में न्याय के साथ विकास को जमीन पर उतारा है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनगिनत कार्य हुए। बिहार में जातिगत गणना कराना और उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75% करना उन्हीं की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। वर्तमान में देश की 65% आबादी युवाओं की है। इस आबादी को जदयू के विचारों और कार्यक्रमों से जोड़ने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका होगी। हमें इस दिशा में मजबूती से काम करना है। जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ सुनिश्चित करेगा कि इसकी उपस्थिति बिहार के हर बूथ पर हो। हमें इस बार लोकसभा की सभी 40 सीटें अपने नेता की झोली में डालनी है ।उपस्थित लालजी प्रसाद ,निराज वर्मा ,विमल रंजन ,विनोद कु०, अवधेश कुमार उर्फ लल्लू ,अभिषेक कुमार , सुजीत कुमार , रोशन कुमार प्रियदर्शी, संजय कुमार सिंह , महेंद्र प्रसाद बरनवाल, रवि कुमार गुप्ता, नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुबोध कुमार, लाल बाबू देवीलाल साहू ,विकास कुमार विक्रांत , प्रमोद कुमार ,अनिल कुमार पांडे ,अमित जैन इत्यादि।