केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सरना समिति ने निकाला का आक्रोश पैदल मार्च

0 Comments

रांची । बुधवार को केंद्रीय सरना समिति भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव की अध्यक्षता में आदिवासी सरना समाज के सैंकड़ों लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी समाज में जागरूकता और आदिवासी समाज में हो रहे दिन प्रतिदिन केन्द्र सरकार, बीजेपी, आरएसएस और मनुवादी विचारधारा के द्वारा हो रहे अत्याचार के विरोध में न्याय के लिए आक्रोश पैदल मार्च निकाला । मार्च डॉ रामदयाल मुंडा मैदान से मछलीघर, रेडियम रोड, कचहरी होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक होते हुवे वापस डॉ रामदयाल मुंडा मैदान में पहुँचा। यहां सभा को संबोधित करते हुए नारायण उरांव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार मनुवादी विचारधारा से ग्रसित होकर आज तक आदिवासी समाज के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में रख कर प्रताड़ित कर रही है, आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर लगातार अतिक्रमण कर रही है, मुड़हर पहाड़ पर भी ग़ैरआदिवासी समाज का झंडा लगाकर कब्जा करने की कोशिश कर रही है, एस टी एस सी कानून को सख्ती से लागू नहीं कर रही है, आदिवासियों के जल, जमीन, और खनिज संपदा को अंबानी – अडानी को गैर संवैधानिक तरीके से देने का काम कर रही है। इसके लिए आदिवासी समाज न्यायापालिका और केंद्र से माँग करती है कि पूरे भारत में आदिवासी समाज को न्याय दिलाया जाए नहीं तो लोकसभा में आदिवासी समाज बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासी क्षेत्रों में घुसने नहीं देंगे और पूरा आदिवासी समाज चुनाव के माध्यम से पूरे भारत से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे। आक्रोश मार्च में विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी संगठनों के वरीय उपाध्यक्ष वंधना टोप्पो, राष्ट्रीय प्राचारिका संगीता कच्छप, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ रांची जिला अध्यक्ष शनि उरांव, सुखदेव उरांव, बुढ़मू प्रखंड राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेश भगत , रजनी उरांव, लक्ष्मण तिर्की ,चरकू उरांव, मुंडा उरांव ,एतवा उरांव ,महादेव मुंडा ,देवसागर मुंडा ,बांदे उरांव , तुलसी मुंडा, सुशील मुंडा, मालती मुंडा, धनराज मुंडा,शुनिल मुंडा शहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *