श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

0 Comments

धनबाद | तुलसी भागवत कलश शोभा यात्रा से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा, ज्ञान गंगा यज्ञश्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा रस वर्षण जियलगढा ,कंगालों लाल बंगला के पास 15 मार्च से 23 मार्च तक किया जाएगा। श्री मद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान गंगा यज्ञ आरम्भ हो रहा है। श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वाधान में श्री सुरेन्द्र हरीदास जी महाराज जी के ओजस्वी वाणी में सुनाएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 07 बजे तक चलेगी कथा शुरू होने से पहले तुलसी भागवत नगर शोभा यात्रा कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी सुबह 08 बजे उसके बाद 3 बजे से कथा शुरू होगी। जो पुरुष अन्तसमय में श्रीमद्भागवत का वाक्य सुन लेता है, उस पर प्रसन्न होकर भगवान् उसे वैकुण्ठधाम देते हैं।
कलियुग में जीवों के उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत ही एकमात्र उपाय है
श्री मद्भागवत कथा महात्म्य
15 मार्च -श्रीमद् भागवत कथा महात्मय
16 मार्च -श्री शुकदेव जन्म नारद संवाद
17 मार्च श्री कपिल देवहूति संवाद
18 मार्च श्री ध्रुव चरित्र पहलाद चरित्र
19 मार्च – श्री कृष्ण जन्म महोत्सव
20 मार्च श्री गोवर्धन लीला महोत्सव छप्पन भोग
21 मार्च -महारास,श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव
22 मार्च भागवत जी विश्राम,शुकदेव जी की विदाई, फुलों की होली हवन पूर्णाहुति।23 मार्च – महाप्रसाद भ़ंडारा
इस कथा को सफल बनाने सभी नीतुशंकर देवी,किशोर राय, मुन्ना वर्मा, तारापद कुम्हार, अमित शर्मा,नयन मिश्रा,यमूना रविदास,पंकज सिंह,बबलु मिश्रा, बैजनाथ कुम्हार आदि सभी समाज के सहयोग से किया जा रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *