भाजपा नेता सह पूर्व कृषि वैज्ञानिक दयानंद पांडेय को मंत्री ने किया सम्मानित

0 Comments

गया। शहर के सर्किट हाउस में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने फतेहपुर निवासी भाजपा नेता सह पूर्व कृषि वैज्ञानिक दयानन्द पांडेय को सम्मानित किया। उस दौरान भाजपा नेता दयानंद पांडे ने भी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया है।विशेष मुलाकात के दौरान पूर्व कृषि वैज्ञानिक सह भाजपा नेता ने बोधगया विधानसभा व फतेहपुर प्रखंड के कृषि संबंधित सहित अन्य जनहित से जुड़े विकास कार्य योजनाएं पर भी परिचर्चा भी की है।गौरतलब हो कि हाल में ही पूर्व कृषि वैज्ञानिक दयानंद पांडे भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पूर्व इनके पिताजी स्वर्गीय रामानुग्रह पांडेय ने भी अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए भी जीवन भर संघर्ष करते रहे हैं। इसके अलावा आजादी की लड़ाई में भी वे बहुत बार जेल भी गए। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ते हुए उनके पुत्र दयानंद पांडेय ने भी बीजेपी पार्टी के साथ जन सेवा का निश्चित किया है। वे चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद इस 75 वर्ष के उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी के तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचे हैं। जिससे केंद्र और बिहार की हर योजनाओं से लोग वंचित न रहे हैं।भाजपा नेता दयानंद पांडेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो गरीबों के उत्थान के लिए अग्रसर है। इसलिए बिना किसी लाभ के जनसेवा के लिए आगे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यही सोच है कि जन-जन तक शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि सहित तमाम योजनाओं का लाभ लोगों तक ईमानदारी पूर्वक पहुंचा सकूं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *