कार की रफ्तार ने ली युवक की जान हादसा के बाद मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने किया

0 Comments

बेंगाबाद | महेशमुंडा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बघरा के समीप कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई ।घटना मंगलवार देर रात की है बताया जाता है कि भंडारीड़ीह पंचायत अंतर्गत केसोटांड निवासी इस्लाम मियां के 25 वर्षीय पुत्र मोजिब अंसारी उर्फ लाटो मिया गिरिडीह से अपने घर मंगलवार देर रात को मोटरसाइकिल से लौट रहे थे इसी दरमियान पीछे से आ रही रफ्तार गति से कार ने कुचल डाला जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।वहीं कार भी पलटी खाकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कर में बैठे लोग बाल बाल बचे। इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात को ही महेश मुंडा गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया हालांकि जाम की सूचना मिलते ही बेंगाबाद और मूफ्फसिल के प्रशासन मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीणों को काफी समझाने का कोशिश किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग पर डटे रहे और जाम लगभग 10 घंटे तक बनी रही जिससे आवागमन बाधित हो गया। हालांकि प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद मुआवजा की आश्वासन के साथ जाम को हटाया गया। वही प्रशासन शव का पंचनामा करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। इधर इस घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *