दक्षिण बस्तर/ सुकमा/ अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर की मौत से नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की भी खबर सत्य साबित हो रही है इससे पहले आपको बता दे कुख्यात नक्सली आयतु उर्फ़ गंगा कि मौत भी कॉरोना संक्रमण से हुयी जिसपर लाखो का ईनाम था मृतक नक्सली कमांडर आयतू को अस्पताल में भर्ती करा लौट रहे तीन अन्य नक्सली भी गिरफ़्तार किए गए हैं। कोरोना से मृत नक्सली को अस्पताल छोड़ लौट रहा एक और नक्सली कोरोना संक्रमित पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती प्रदेश तेलंगाना में नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की कॉरोना संक्रमण से गुरुवार को मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन से जुड़े कुछ लोग शहर में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सवलम पोजा, सोढ़ी सितैया और कुंजाम जोगेया को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गाड़ी की तलाशी के दौरान पास से जिलेटिन छड़, बैटरी, कॉर्डेक्स, डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की हुई। पूछताछ में तीनों ने आयतु के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तब वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि वह कई दिन से बीमार था।
आपको यह दिलचस्प बता दे की छत्तीसगढ़ पुलिस टीम आंध्रप्रदेश जाकर मृतक नक्सली कमांडर के शव को लाकर उनके परिजनो को शौपा परिजनो ने शव को देखने के बाद खुद कहा की यह नक्सली कमांडर आयतू गंगा है !