छत्तीसगढ़/जांजगीर चांपा/ जिले के नगर पंचायत डभरा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से चंद्रपुर विधानसभा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,,, बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 31मई को 7 वर्ष पूरा होने जा रहा है जिसके तहत पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न स्तर पर सेवा कार्य किया जा रहा है आज कोरोना कि इस भीषण महामारी के दौरान लोगों को ब्लड की बहुत आवश्यकता पड़ रही है जहाँ जरूरतमंद लोगों को सहायता और मदद के तौर पर चंद्रपुर विधानसभा के पांचों मंडल के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि आज 50 लोगों के रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है !