कतरास। बीसीसीएल कर्मी सुरेन्द्र राम का चारपहिया वाहन ब्रेजा असंतुलित होकर शनिवार की दोपहर रामकनाली कतरी नदी पुल से नीचे गिर गया। जिससे वाहन सवार सुरेन्द्र चोटिल हो गए। उनके पांव तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। घटना की खबर पाकर रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया मौके पर पहुंचे और वाहन को निकाल कर जप्त कर लिया
स्थानीय लोगों ने घायल को वाहन से किसी तरह निकाल कर रामकनाली कोलियरी डिस्पेंसरी ले गए जहां प्राथमिक उपचार करवाया गया। घायल सुरेंद्र ने बताया कि वे पारसनाथ उद्यान से भोजन करने के लिए अपने आवास तिलाटांड जा रहे थे इसी बीच रामकनाली पुल के समीप वाहन अचानक बंद हो गई पुनः स्टार्ट करने के दौरान गाड़ी पढ गई और वाहन असंतुलित होकर पुल के नीचे चला गया।
Categories: