बेंगाबाद | छोटकी खरगडीहा -नवडीहा मुख्य मार्ग स्थित देवाटांड मोड के समीप तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण एक घर में जोरदार टक्कर मारा। जिससे मोटरसाइकिल में बैठे दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। बताया जाता है कि छोटकीखरगडीहा पंचायत के बिझैया निवासी रामजी वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद वर्मा और जोधी दास के 24 वर्षीय पुत्र जयनंदन कुमार दास एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर छोटकी खरगडीहा बाजार से मंगलवार देर रात को अपने घर वापस लौट रहे थे! इसी बीच देवाटांड मोड़ के पास भयावह हादसा हुई। ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया बताया जाता है कि मृतक प्रमोद वर्मा की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी वही जय नंदन कुमार दास का भी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों दोस्त पाटी समारोह में शरीक होने गए थे। वापसी के दौरान घटना घटी इधर दोनों परिवार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है घटना कैसे हुई इसकी खुलासा पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है हालांकि तरह-तरह के क्यास लगाये जा रहे हैं लोगों का मानना है कि नशे में धुत रहने के कारण रफ्तार की कहर ने मोटरसाइकिल में बैठे दोनों युवक की जान ले ली । वही इस संबंध में बेंगाबाद पुलिस ने बताया है कि आवेदन प्राप्त के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी