लोकसभा चुनाव को लेकर टेकलाल महतो स्टेडियम मदैयाडीह मे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

0 Comments

तोपचांची | लोकसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी के द्वारा तोपचांची प्रखण्ड के स्वर्गीय टेकलाल महतो स्टेडियम मदैयाडीह मे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया दरअसल नेशनल डेमोक्रेटीक एलायन्स गठवन्धन का हिस्सा आजसू है गठवंधन के तहत गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू कोटे मे जाना तय माना जा रहा है अपने इसी तैयारी को लेकर आजसू पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था जिसमे मुख्य रूप से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं गिरिडीह के निवर्तमान सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी मुख्य रुप से मौजूद थे सभा को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पांच साल मे मेरे द्वारा किया गया कार्य ऐतिहासिक उपलब्धियां का कार्य रहा अगर देखा जाए तो मैं गिरिडीह का पहला ऐसा सांसद हूं जो अपना 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच पेश कर रहा हूं आगे इन्होंने कहा कि महा गठबंधन की सरकार जो झारखंड में काम कर रही है यह लूटपाट मे व्यस्त है यही कारण है कि हेमंत सोरेन वर्तमान में जेल की हवा खा रहे हैं वही आजसू सुप्रीमो वर्तमान गठबंधन की सरकार पर काफी मुखर नजर आए झामुमो की सरकार को झारखंड के जनता ने जिस उद्देश्य से जनादेश देकर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया हेमंत सोरेन झारखंड की जनता के प्रति खरा नही उतरे यह सरकार केवल और केवल लूटपाट की सरकार है जिधर देखो उधर ही लूटपाट मची है कल ही हम लोगों को अखबार के माध्यम से पता चला की झारखंड के कांग्रेस विधायक के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार जनता के द्वारा किए वादे को भूल चुकी है और लूट को खसोट मे मग्न है आगे इन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है और आने वाले आसन लोकसभा चुनाव में जनता स्पष्ट बहुमत से जीतने का कार्य करेगी अबकी बार 400 पर का नारा सभा में चारों तरफ गूंज रहा था अंत में सुदेश महतो ने कहा कि की प्रदेश की जनता विशाल बहुमत से जिताकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बना वे और देश को प्रगति के राह पर ले जाएं |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *