नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मिहिर कुमार एवं यूरोलॉजिस्ट श्रवण कुमार देंगे नि:शुल्क परामर्श
किडनी रोग की जरूरी जांचों पर भी 20 से 30% डिस्काउंट
धनबाद | सिटी सेंटर बरटांड़ स्थित एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किडनी के मरीजों को नि:शुल्क जांच एवं परामर्श अनुभवी किडनी रोग विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मिहिर कुमार व यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रवण कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा। इसी संदर्भ में को बुधवार एशियन हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. मिहिर कुमार ने बताया कि हर वर्ष मार्च के द्वितीय सप्ताह के गुरुवार को किडनी के रोगियों को इससे संबंधित रोगों के प्रति सतर्कता एवं जागरूकता हेतु एक व्यापक कार्यक्रम किया जाएगा। किडनी के रोगियों के लिए एवं जिनको लगता है कि उन्हे किडनी का प्रोबलम है उनको नि:शुल्क परामर्श सेवा प्रदान किया जाएगा साथ ही बताया जाएगा की किडनी को कैसे स्वस्थ रखा जाए। और जिनको किडनी की गंभीर रोग लग हो चुकी है उनका यथासंभव ध्यान रखा जायेगा व प्रयत्न किया जाएगा कि वे डायलिसिस पर न जाए। आगे बताया कि किडनी परसेंटेज सीरम प्लैटिनीन किडनी के व्यापक जांच के लिए जरूरत होती है इस जांच के लिए भी एशियन अस्पताल प्रबंधन विश्व किडनी दिवस के अवसर पर 20 से 30% का जांच में डिस्काउंट देगी। प्रेस वार्ता में उपस्थित यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रवण कुमार ने कहा की किडनी से संबंधित रोगों को नजर अंदाज न करें इस कार्यक्रम में आपको उचित सलाह परामर्श दिया जाएगा जिससे आप इस निष्कर्ष में पहुंचेंगे की आपको अपना इलाज किस तरह से करना है। प्रेस वार्ता में एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉक्टर मेजर चंदन, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मिहिर कुमार यूरोलॉजिस्ट डॉ. सरवन कुमार अस्पताल के मार्केटिंग ऑफिसर मोहम्मद ताजुद्दीन उपस्थित थे।