सिंदरी | बैठक में लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि स्टेट बैंक आफ इंडिया ने कल बीते शाम इलेक्टोरल बॉन्ड का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपा गया। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फटकार लगाने के बाद एसबीआई ने सौंपा है और सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च तक वेबसाइट पर विस्तृत ब्योरा डाउनलोड करने की कहा है।उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को यह जानने का हक है कि किस राजनीतिक दलों ने किससे कितना पैसा लिया है। सीपीआई(एम) ने सबसे पहले इस बॉन्ड का विरोध किया था और इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में सीपीआई(एम) की जीत हुई है। बैठक अध्यक्षता राम लायक राम ने की। मौके पर जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिव मिठू दास, सुबल चंद्र दास, सीता देवी, राज नारायण तिवारी, अनिल शर्मा, राम लाल महतो, प्रफुल्ल कुमार स्वैन्न आदि मौजूद थे।