कतरास । शनिवार की दोपहर वार्ड संख्या 3 के भगत मोहल्ला में पीडीएस संचालक अनवर हुसैन की दुकान में डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर तथा मार्केटिंग ऑफिसर शेखर सिन्हा जांच करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदार के साथ एक ग्राहक से पूछताछ की। जांच अधिकारियों ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि ग्राहकों को कम अनाज दिया जाता है। शिकायत के आलोक में जांच करने पहुंचे थे जांच उपरांत रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी तत्पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि उक्त दुकानदार के द्वारा लगातार राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही थी ।जिसको लेकर कुछ कार्डधारकों ने विभाग से संचालक के खिलाफ शिकायत की थी।
Categories: