कांड्रा में ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ का  किया गया उद्घटान

0 Comments

कांड्रा | आज देशभर में कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करने के साथ ही कई नई ट्रेनों का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया.पीएम मोदी वर्चुअली देशभर के रेलवे स्टेशन से जुड़ रहे हैं.  कार्यक्रम से लगभग 670 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों से लोग जुड़े .वहीं आज सरायकेला जिले के कांड्रा स्टेशन में एक स्टेशन एक उत्पाद का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85000 करोड़ की लागत से लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है |

साथ ही 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ कियाइस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर भारतीय रेल एक मिशन बनाकर काम कर रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लगभग 6000 रेल परियोजनाओं की सौगात दी गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस सौगात से भारत का विकास होगा.वहीं इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव भाजपा ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू,गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह |

सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली , भाजपा नेता रमेश हांसदा ,मनोरंजन नंदी उपस्थित रहे इसके अलावा रेलवे के प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से राजिव रंजन सीनियर डी0एम्0इ चक्रधरपुर,रघुवंस कुमार स्टेशन डायरेक्टर टाटानगर, कमर्शियल इंस्पेक्टर सीनियर डी0सी0एम0 ऑफिस पीथुनिया , आनंद कुमार झा पी0एल चक्रधरपुर, एमडी वकील  ओ0एस बिल सेक्शन चक्रधरपुर, महेश सी0एस बी0आर0पी, संजय गुप्ता आई0ओ0 डब्लू, मनोज सिंह सी0एस कांड्रा के साथ ग्रामीण मौजूद रहे  , वही कार्यक्रम में मुख्यरूप से आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा,ए0एस0आई नागेंद्र सिंह, आरपीएफ प्रमोद दास, आरपीएफ पीसी यादव मौजूद थे  |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *