बीजेपी में जाते ही भ्रष्ट नेता साफ सुथरे हो जाते हैं, आने वाले चुनाव में जनता जवाब देगी : झारखंड मुक्ति मोर्चा

0 Comments

तिसरा। झारखंड के योद्धा पुर्व मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा षडयंत्रपूर्वक कारवाई के विरुद्ध मे झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा द्वारा तिसरा थाना अन्तर्गत जयरामपुर मोड़ में न्याय यात्रा निकाला गया । इस न्याय यात्रा में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता हाथ में पार्टी के झंडा लिए केन्द्र सरकार के षड्यंत्र का विरोध करते हुए पैदल यात्रा निकाली गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फसाया गया। बीजेपी वाले लोग गठबंधन की सरकार को स्थिर करना चाहती हैं, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसमें कोई भी भ्रष्ट नेता जाते ही साफ सुथरा हो जाता है पता नहीं वे कौन से वाशिंग मशीन रखे हैं। इस यात्रा में वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र हेमरम, प्रखंड सचिव प्राण किशोर राय, मन्नू आलम, रमेश महतो, ईश्वर मरांडी, सुर्जकांत सोरेन, महावीर महतो, विजय सिंह, सुदामा रजवार, विकाश दास, त्रिलोचन महतो, प्रताप सिंह , रंजित मंडल, जय नारायण सिंह , अरुण महतो , साथ में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थें ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *