इस्लामी संस्कृति में रमजान सबसे पवित्र महीना: मुमताज अंसारी

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो | झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गोमिया सह संयुक्त सचिव झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा प्रक्षेत्र के सचिव स्वांग वाशरी शाखा JCMU के लोकप्रिय नेता मुमताज आलम के तरफ से रमजान के इस पाक महीने में  बेरमो के तमाम क्षेत्र वासियों को हार्दिक एवं शुभकामनाएं देते हुए बोले की इस्लामी संस्कृति में रमजान सबसे पवित्र महीना माना जाता है रमजान के पवित्र महीना के दौरान मुसलमान उपवास निस्वार्थ कार्य और प्रार्थना के माध्यम से अल्लाह के साथ मजबूत रिश्ते बनते हैं, तथा नए अर्धचंद्र का दिखाना रमजान की शुरुआत का प्रतीत है जो धर्म प्राणायणता और आत्म चिंतन का समय होता है। इसका मतलब यह है कि रोजेदार जब इस महीने में सिर्फ अल्लाह के लिए और अल्लाह की खुशी के लिए अपनी पसंद की तमाम चीज छोड़कर अपनी ख्वाहिश को रोककर सब्र करता है,तो अल्लाह पाक ऐसी कुर्बानी देने वाले बंदो को जन्नत की राहत और लग जाते है। फरमाएगा या महीना हमदर्दी का है। इस महीने में हर रोजेदार को भूख और प्यास का एहसास होता है उसे पता चलता है कि दुनिया के जिन लोगों को गरीबों की वजह से फाके होते हैं, उन पर क्या बीतती होगी। रोजे से आदमी में इंसानियत के प्रति हमदर्दी और गम के साथ साथ जज्बा पैदा होता है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *