सुदामडीह | सुदामडीह थाना अन्तर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गाँजा का खरीद बिक्रकी रात्री को टेम्पु स्टेड भारत माता चौक पर की जाने बाली है जिसका सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन करते हुए भारत माता चौक पर छापामारी किया गया। छापामारी के दोरान राणा माँझी उर्फ बिल्ला माँझी उम्र करीब 23 वर्ष, पिता स्व० सीता माँझी, सा० सन्हों चौक सिनेमा हॉल के पास, थाना सन्हों जिला जमूई (बिहार) के पास से अवैध गाँजा लगभग दो किलों बरामद किया गया तथा इनकी गिरफ्तारी की गई । जिसपर सुदामडीह थाना कांड सख्या 16/24 दिनांक 12.03.24 धारा 20(b) (II) (B) NDPS Act 1985 की तहत कांड दर्ज कर अभियुक्त राणा माँझी उर्फ बिल्ला माँझी उम्र करीब 23 वर्ष, पिता स्व० सीता माँझी, सा० सन्हों चौक सिनेमा हॉल थाना सन्हों जिला जमूई (बिहार) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।अपराधिक इतिहास 1. सन्हों थाना कांड सख्या 138/19 दिनांक 04.06.19 धारा 379/411/34 भा0द0वि0 में आरेप पत्रित है।गिरफ्तारी – 1. राणा माँझी उर्फ बिल्ला माँझी उम्र करीब 23 वर्ष, पिता स्व0 सीता माँझी, सा० सन्हों चौक सिनेमा हॉल थाना सन्हों जिला जमूई (बिहार) जप्त समानो की सूची -1. गाँजा लगभग 02 किलों सैमसंग कीपैड मोबाइल |