पीरटांड़ संवाददाता। कोरोना जांच शिविर का आयोजन पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना,हरलाडीह ओपी के सिमरकोढी पंचायत अंतर्गत दर्दमारा आंगनबाड़ी केंद्र मे शनिवार को कोरोना कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के ए०एन०एम० के द्बारा किया गया।कैम्प मे कुल 71 लोगों का जांच किया गया जिसमे सभी जांच नेगेटिव पाए गए ,जिससें ग्राम वासियों ने राहत महसूस किया । शिविर में मुखिया इमामुल अली, शिक्षक, सेविका अन्नपूर्णा देवी,सहिया रुबी मिश्रा, मालती देवी,जल सहिया लक्ष्मी देवी सहित कई लोग शामिल थे ।
Categories: