सरिया /गिरिडीह/ सरिया थाना क्षेत्र के कारीपहरी में बीते 24 मई को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की घटना के बाद लोगो से वार्ता को पहुँचे सरिया प्रखंड विकास अधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा से स्थानीय लोगो के द्वारा मार पीट की घटना मामले में सरिया पुलिस के द्वारा बरती गई लापरवाही मामले में शनिवार को गिरिडीह पुलिस कप्तान ने करवाई करते हुए सरिया थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को लाइन हाजिर किया गया है । बताते चले कि बीडियो के साथ मार पीट की घटना के बाद इसकी जानकारी लेने पहुँचे गिरिडीह उपायुक्त एवम पुलिस कप्तान के समक्ष घटनाक्रम एवम अपनी पीड़ा बताते हुए बीडियो ने कहा कि जिस वक्त उनके साथ घटना हुई उस वक्त स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी लेकिन उनके द्वारा कोई बीच बचाव या घटना के समय पहल नही किया गया । जिसे लेकर उक्त करवाई की गई ।
वही थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने की बात की पुष्टि सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने की साथ ही बताया कि उनके स्थान पर किन्ही की पोस्टिंग नही की गई है । जल्द ही किन्ही की पोस्टिंग सरिया थाना प्रभारी पर की जाएगी वर्तमान में थाना प्रभारी का कार्यभार सरिया इंस्पेक्टर दिनेश सिंह करेंगे ।