ट्रक में 184 काटून विदेशी शराब जिसकी मात्रा 1648 लीटर 4536 बोतले जब्त की गई
गया। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली जैसे प्रमुख त्योहार के मद्देनजर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्द निषेध जांच चौकी डोभी गया पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब से लदे हुए सफेद रंग का एक डीसीएम ट्रक जिसका निबंधन संख्या CH 01TB6887 को जप्त किया गया है। ट्रक में 184 काटून विदेशी शराब जिसकी मात्रा 1648 लीटर 4536 बोतले जब्त की गई है। उक्त छापेमारी में चंडीगढ़ के रंजीत कुमार चालक को गिरफ्तार भी किया गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा डोभी चेक पोस्ट का भी पूर्व में निरीक्षण कर कई सख्त आदेश भी दिए गए हैं। आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेगी।