धनबाद / कोयलांचल में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला यातायात पुलिस ने शनिवार को रांगाटांड़ श्रमिक चौक में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले तथा बगैर ईपास के वाहन लेकर घूम रहे लोगों पर सख्ती की गई।
इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। मौके पर जिला यातायात ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह और वरीय अधिकारियों के पदाधिकारियों के निर्देश पर शहर में कड़ाई से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार का मकसद है कि वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। इसी क्रम में कई वाहन चालक बगैर ई-पास के घूमते पाए गए हैं। जिनसे जुर्माना वसूला गया तथा भविष्य में बगैर ई-पास के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है