रामकृष्ण फाउंडेशन ट्रस्ट ने सरायकेला जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया 500 मेडिसिन किट

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेल / कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन एवम द्वारा सभी आवश्यक इंतज़ाम किया जा रहा है।ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा ।कोविड 19 संक्रमण मुक्त क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा टीम भेजकर गहन स्वास्थ्य जांच सप्ताह आयोजित की गई है।18 प्लस एवम 45 प्लस के लोगों के टिकाकरण के लिए ग्राम स्तर पर टिकाकरण केंद्र बनाकर लोगों का टिकाकरण किया जा रहा है। इसी बीच सरायकेला जिले के कोलेबिरा स्थित
रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड द्वारा अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रामकृष्ण फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा कोविड-19 संक्रमित लोगों के लिए 500 पैकेट मेडिसन किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। रामकृष्ण फोर्जिंग के मानव संसाधन प्रमुख सत्य प्रसाद सेनापति, सीएसआर प्रभारी गोपाल सिंहदेव एवं कृष्णानंद देव द्वारा मेडिसिन किट सिविल सर्जन डॉक्टर बरियल मार्डी, डीपीएम निर्मल दास, गुरुदयाल साहू एवं संदीप कुमार को उपलब्ध कराया है ।इस अवसर पर रामकृष्ण फोर्जिंग के शक्ति प्रसाद सेनापति द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यकता अनुसार और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है, ताकि जिले से कोविड-19 को भगाया जा सके। जिला प्रशासन ने रामकृष्ण फाउंडेशन ट्रस्ट को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *