सरायकेला/(सरायकेला,प्रतिनिधिरति रंजन,) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत स्थानीय व्यवहार न्यायलय परिसर में ई लोक अदालत का आयोजन किया गया.ई लोक अदालत में कुल पांच मामलों का निष्पादन करते हुए 48100 रु जुर्माना स्वरूप वसूला गया.ई लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु दो बेंच का गठन किया गया था जिसमे से बेंच वन में एडीजे एन के विश्वकर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी एसके पिंगूवा व अधिवक्ता तपन कुमार मालाकार उपस्थित थे.बेंच टू में सौरभ कुमार त्रिपाठी,अर्चना मिश्रा व अधिवक्ता राजकुमार साहू उपस्थित थे.सभी मामलों की समीक्षा करते हुए समझौता के तहत पांच मामलों का निष्पादन किया गया व 48100 जुर्माना की वसूली किया गया.
Categories: