धनबाद /झरिया /जेएमएम नेता शंकर रवानी हत्याकांड में फरार चल रहे दो हत्यारा छत्तीसगढ़ से पुलिस ने दबोचा। धनबाद कोयला अंचल की धरती में दिल दहलाने वाली दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त दो आरोपी छत्तीसगढ़ से दबोचे गए अमर बा अभिजीत रवानी से पुलिस पूछताछ कर रही है आरोपी के घर से पिस्तौल बरामद। सुदामडीह थाना क्षेत्र के भंवरा गौर कुट्टी निवासी जेएमएम नेता शंकर रामानी एवं उनकी पत्नी बालिका देवी को हत्या कर दी गई टी थी। या हत्या 10 अक्टूबर 2020 को हुई थी। शंकर रवानी जेएमएम का नेता थे उनका पत्नी बालिका देवी की हत्या बड़े ही बेरहमी से अपराधियों ने की थी घर में दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदा था उसके बाद गोली मार दी थी इस कांड में 10 नामजद अभियुक्त मैं से तीन आरोपियों ने पहले ही न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने 2 माह पहले गिरिडीह से इस काम को अंजाम देने वाले एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया था जबकि उसके साथी अभी भी फरार है। सुदाम दी पुलिस ने छत्तीसगढ़ से अमर रवानी और अभिजीत रवानी को दबोचा है। पुलिस को बताया कि अपने आवास ने पिस्टल रखा हुआ है उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुदाम दी पुलिस ने बताया कि या दोनों से पूछताछ जारी है जल्द ही और आरोपियों को पकड़ कर पर्दाफाश कर लिया जाएगा।