सरायकेला / अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर खरसावां के विभिन तेजस्विनी क्लब के किशोरियों को युवा उत्प्रेरकों द्वारा माहवारी प्रबंधन के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया. जागरूकता अभियान में सोशल डिस्टैन्सिंग का खास ख्याल रखा गया था. मौके पर कुछ गांव में सेनेटरी पैड वितरित किया गया. जानकारी देते हुए क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर पिंकी पुष्टी,सुमन मिंज ,लक्ष्मी गुंदुआ,शोभा डे आदि ने बताया कि 28 मई को पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है. 2014 में जर्मन के ‘वॉश यूनाइटेड’ नाम के एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. तब से इसे पूरे विश्व मे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के संदर्भ में स्वच्छता को लेकर जागरूक करना है. इसी कड़ी के तहत आज खरसावां के तेजस्वीनी युवा उत्प्रेरको एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा क्लब के सदस्य किशोरियों एवम गांव के महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया. खरसावां के बिटापुर, कोचा, हिन्दुसाई, गोड़ासाई, देहरीडीह, देवली, खरसावां, चिलकु, बुरुडीह आदि तेजस्विनी क्लब के सदस्यों को जागरूक किया गया.
इस जागरूकता अभियान का मकशद किशिरियों को माहवारी से जुड़े सामाजिक अंधविश्वास को दूर करना एवं सेनेटरी पैड के इस्तेमाल पर जोर देना था. मौके पर आंगनवाड़ी सेविका चिंमयी गांगुली, आकली महतो, चिंतामनी महतो, शांति कुंटिया के साथ साथ अपने अपने तेजस्वीनी क्लब के युवा उत्प्रेरक पिंकी महतो, मंजिता प्रधान, ललिता प्रधान, सुजाता बोदरा, जिंगी देवी, पार्वती कुमारी, ललिता महतो,भवानी महतो,रचिता देवी,नमिता गांगुली आदि उपस्थित थी.मालूम हो कि महिला वाल विकास,सामाजिक सुरक्षा विभाग,झारखंड, झारखंड महिला विकास समिति के द्वारा किशिरियों के सामाजिक आर्थिक शसक्तीकरण हेतु तेजस्वीनी परियोजना चलाई जा रही है।खरसावां प्रखंड के सभी तेजस्वीनी क्लबों में सदस्य किशिरियों के लिए तेजस्वीनी सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है।