राज्य सरकार ने उपायुक्तों से 29 तक मांगा इंफ्रास्ट्रक्टर का डेटा
गम्हरिया। सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर का सामने करने के लिए तैयार हो जाएं। राज्य सरकार ने सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र लिखकर तीसरी लहर की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। जिले में तीसरे लहर की तैयारी के लिए मौजूदा आधारभूत संरचनाओं, मेडिकल सुविधाएं आदि की सूची, न्यू बोर्न एवं पीडिएट्रिक सेवा की मौजूदा स्थिति का आकलन कर समुचित डेटा 29 मई तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सीमित मेडिकल संसाधनों के बीच कोरोना की दूसरी लहर की रोकने में जी जान से जुटे जिला प्रशासन के लिए तीसरी लहर अब चुनौती बनकर सामने खड़ा हो रहा है। राज्य सरकार के पत्र में सभी एसेंसियल हेल्थ सर्विसेस को चालू करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्लानिंग से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। इसके मद्देनजर बच्चों के लिए बेड बढ़ाने समेत चिकित्सा के लिए उपयुक्त आपातकालीन परीक्षण एवं उपचार सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में पीडिएट्रिक वार्ड एवं न्यू बोर्न यूनिट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसमें ऑक्सिजन एवं सेंट्रल ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा निश्चित करने का निर्देश दिया गया है।