छत्तीसगढ़/कोरबा/ कोरोना काल मे एसलीपियस फउनडेसन के तहत जिला अस्पताल कोरबा मे लगभग एक हजार से ज्यादा जरुरात मनदो को भोजन करा कर राहत पहूचाई गयी कोरोनो हारेगा देश जितेगा एसी सोच और साफ नियात के सानथ जनता के लिये कुछ अच्छा करने की सेवा भावना सेवा समर्पण और संघर्स के विपरीत परिस्थिति मे आज अपनो ने साथ छोड दीया है एैसी स्थिति मे हमारे देश की एसलिपियस फाउनडेसन के कार्यकर्ता धन्नो सेन एवं शुशीला कंवर व्दारा लोगो को भोजन कराने के लिए मानवता भरे कार्य मे एसलिपियस फाउनडेसन के कोरबा टीम के द्वारा भोजन वितरण किया गया यह कर्यक्रम दोनों तक जिला हॉस्पिटल के आलावा और दो हॉस्पिटल पर हामरी टीम के द्वारा मरीज व उनके परिजनों को एव जरूतमंदो को भोजन का पैकेट वितरित किया गया l इस कोरोना व लाक डाउन में बाहर से आये मरीजों व उनके परिजनों होटल व दुकाने नहीं खुलने से खाद्य पदार्थ नहीं उपलब्ध होने के कारण आम जनता परेशान हो रही थी इन सब परिस्थितियों को देखकर हमारे फाउंडेशन ने यह तय किया गया कि हमारी संस्था की ओर से जिला अस्पताल एवं अन्य दो हॉस्पिटल पर भोजन का प्रबंध कर आम जनता को मरीजों मरीजों को वितरित किया जाएआम जनता ने इस फाउंडेशन को काफी सहारा इनके कार्यों को उत्कृष्ट कार्य बताएं!