गया। जल जल संसाधन विभाग, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भवन निर्माण विभाग, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा गया अतिथि गृह में संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई है इस बैठक के उपरांत देवघाट स्थित रबर डैम का निरीक्षण किया गया है।इस निरीक्षण के क्रम में मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि मनसारवा नाला तथा किसी अन्य छोटे नालों का गंदा पानी पवित्र फल्गु नदी में समाहित ना हो, इसका ध्यान रखेंगे। फल्गु नदी के पानी को स्वच्छ तथा पवित्र रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, गया के नेतृत्व में गया नगर निगम एवं जल संसाधन विभाग के संयुक्त रूप से मेंटेनेंस कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है, जो समय-समय पर फल्गु नदी के पानी के साफ-सफाई करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम, गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित हैं।