सिंदरी | शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना बी० आई०टी०सिंदरी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो०(डॉ) रघुनंदन एवम मधुमिता एडू मेड फाउंडेशन के निदेशक गोपाल भट्टाचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर उपस्थित प्रो०(डॉ) रघुनंदन ने कहा की रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है क्योंकि एक व्यक्ति रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मदद करता है। वहीं शिविर में रक्तदाताओं को शाबाशी देते हुए प्रो (डॉ) आर० के० वर्मा ने भविष्य में भी रक्तदान करने की सलाह दी।इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को जूस,एवम नाश्ता दिया गया तथा मोमेंटो एवम प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया गया।मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना बी०आई०टी० सिंदरी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो०(डॉ) रघुनंदन एवम मधुमिता एडू मेड फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल भट्टाचार्य ,ललिता सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना बी०आई०टी०सिंदरी के प्रेसिडेंट विवेक कुमार, सेक्रेट्री प्रियांशु केशरी सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।