गया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के अंर्तगत संचालित प्रो बोनो क्लब ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया है l जन सम्पर्क पदाधिकारी पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि वेबिनार में मुंबई हाई कोर्ट की अधिवक्ता नीना राहुल टेंभूर्णेस अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुईं है l प्रो बोनो क्लब के नोडल अधिकारी डॉ देवनारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित वेबिनार में विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी और विचारकों ने महिलाओं के समाज में योगदान के महत्व को विश्लेषण किया है। महिलाओं की समाज में भूमिका पर चर्चा करते हुए, नीना टेंभूर्णे ने महिलाओं के संघर्षों, सफलताओं, और उनके अधिकारों के बारे में मंथन किया है lनीना टेंभूर्णे ने उन महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर चर्चा की जिन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण योगदान दिया है l उन्होंने महिलाओं के विकास में उनके योगदान को महत्वपूर्ण मानते हुए, समाज को महिलाओं के साथ समानिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आग्रह किया है l वेबिनार में उन्होंने महिलाओं के संघर्षों, सफलताओं, और उनके अधिकारों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है l उन्होंने महिलाओं को समर्थन, प्रेरणा, और स्वतंत्रता की ऊर्जा देने की भी बात की है lइस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य था महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक उत्थान के लिए जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था l वेबिनार ने छात्रों को महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान को समझने के लिए प्रेरित किया l