लोयाबाद | महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में इंदु देवी के नेतृत्व मे सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जो मध्य रात्रि रात 12 बजे तक चला।इस अवसर पर सैंकड़ों लोगो ने सामूहिक रुद्राभिषेक में भाग लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना अभिषेक किया । रुद्राभिषेक के मुख्य अतिथि लोयाबाद थाना प्रभारी ने पूजा करने गर्भ गृह में बैठे थे ।11 ब्राह्मणों ने विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अष्टाध्यायि रुद्री का पाठ किया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में सभीने फलाहार किया अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सतेन्द्र पासवान मिंटू पासवान प्रमोद गुप्ता ओमप्रकाश पासवान लक्ष्मण चौधरी संजय सोनू ओमप्रकाश विश्वकर्मा रौशन पासवान मुकेश सिंह सुनील पासी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।